Post Detail

CATEGORY NFIFWI
SUB CATEGORY MESSAGE BY SG

दिनांक 30 मार्च 2024 को सेक्रेटरी जनरल श्री विवेक सिंह के जोधपुरआगमन पर जोधपुर के उम्मेद क्लब में सेक्रेटरी जनरल के साथ जोधपुर के सदस्यों का संवाद संगोष्ठी कार्यक्रम

दिनांक 30 मार्च 2024 को जोधपुर डिविजनल संगठन ने सेक्रेटरी जनरल श्री विवेक सिंह के जोधपुरआगमन पर जोधपुर के उम्मेद क्लब में  सेक्रेटरी जनरल के साथ जोधपुर के सदस्यों का संवाद संगोष्ठी कार्यक्रम को आयोजित किया।

सेक्रेटरी जनरल  के साथ सीधे संवाद कार्यक्रम में जोधपुर के 100 से  अधिक विकास अधिकारी सम्मिलित हुए।  विकास अधिकारियों के लिए अति महत्वपूर्ण ३० मार्च के दिन होने के वावजूद 100 से अधिक  विकास अधिकारी महासचिव के साथ संवाद में उपस्थित हुए जो जोधपुर डिवीजन की संगठन के प्रति निष्ठा और मजबूती को प्रदर्शित करती है। संवाद संगोष्ठी में जोन के एवं डिवीजन के सभी टॉप विकास अधिकारी भी उपस्थित थे।
संवाद संगोष्ठी में सेक्रेटरी जनरल श्री विवेक सिंह,ऑल इंडिया वाइस प्रेसिडेंट श्री महावीर सिंह जी देवड़ा, ऑल इंडिया रेजिडेंट सेक्रेटरी मुंबई श्री राजेश गुप्ता जी, भूतपूर्व ऑल इंडिया प्रेसिडेंट श्री मिहिर लोखंडवाला जी, भूतपूर्व ऑल इंडिया रेजिडेंट सेक्रेटरी मुंबई श्री डी पी यादव जी वेस्टर्न जोन के भूतपूर्व जोनल सेक्रेटरी श्रीविनायक कामथ जी ,डिवीजन 2 केअध्यक्ष श्री आर एन जोशी जी, सेक्रेटरी श्री करण बुटोला जी, जोधपुर डिवीजन केअध्यक्ष श्री केवीएस राठौर जी, डिविजनल सेक्रेटरी श्री मिहिर आर्य जी एवं डिविजनल संगठन के सभी ऑफिस बेयरर्स  उपस्थित हुए।

संवाद संगोष्ठी में सदस्यों ने सेक्रेटरी जनरल से बहुत से ज्वलंत विषय पर स्पष्टीकरण का निवेदन  एवं नवीनतम विषयों पर महासचिव के साथ चर्चा किया। 
GOIB, Opening up of Operational Area for recruitment, Anywhere business credit ,Removal of the Visiting Agent concept. 100 % credit in short PPT for Jeevan Utsav,For the first time, up to 50% credit is being given to the Development Officer in ULIP Plan (Index Plus),Credit to Development Officer in Children's Plan, Amritbaal 100% on sum assured above Rs 5 lakh on PPT below 10 years पर टीम NF को सभी सदस्यों ने धन्यवाद दिया।


सेक्रेटरी जनरल ने जोधपुर के सदस्यों को अपने 2 घंटे केसंबोधन में वेज रिवीजन पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया और आने वाले चुनौतियों की चर्चा किया।
सदस्यों को संगठन को मजबूत बनाने का आवाहन करते हुए मार्च माह में ऐतिहासिक कार्य करने काअनुरोध किया। सेक्रेटरी जनरल द्वारा स्पष्ट बताया गया कि वेज रिवीजन के बाद हमारी कास्ट बढ़ेगी हमारी कास्ट में 30% इंक्रीज होगा। हमें इस इंक्रीज को देखते हुए अधिक से अधिक अपने कार्य में वृद्धि करनी होगी।   इसका हमारे ऊपर निगेटिव प्रभाव न हो संगठन इसके लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। 

सेक्रेटरी जनरल के साथ संवाद संगोष्ठी में उपस्थित सभी जोधपुर के सदस्यों को ऑल इंडिया संगठनसे बधाई प्रेषित करता है  और टीम  जोधपुर कोइस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करता। 
विवेक सिंह 
सेक्रेटरी जनरल